भाजपा प्रदेशाध्यक्ष का सम्मान, दौसा जिला अध्यक्ष नियुक्ति पर आभार

भीलवाड़ा । अंतरराष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन के प्रदेश मंत्री व राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य कल्पेश चौधरी के नेतृत्व में भाजपा दौसा जिला अध्यक्ष पद पर लक्ष्मी रैला की नियुक्ति को लेकर प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ का सम्मान कर आभार जताया गया ।
यह कार्यक्रम अंतरराष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन की प्रदेशाध्यक्ष चारु गुप्ता की उपस्थिति में भाजपा कार्यालय में संपन्न हुआ। लक्ष्मी रैला को मुंह मीठा कराकर सभी ने उन्हें शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर मनोहर खंडेलवाल, हरीश जी, राकेश गुप्ता सहित कई फेडरेशन पदाधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष ने श्री चौधरी से राजनीतिक चर्चा भी की।