लाल साड़ी, काली राख और काला जादू – कौन है ये रहस्यमयी हसीना?
भोजपुरी सिनेमा की पॉपुलर एक्ट्रेस मोनालिसा की फैन फॉलोविंग भोजपुरी दर्शकों के अलावा हिंदी दर्शकों में भी है. ऐसा इसलिए क्योंकि उन्होने भोजपुरी फिल्मों के साथ-साथ हिंदी टीवी सीरियल और फिल्मों में भी काम किया है. मोनालिसा हाल ही दुबई से वैकेशन खत्म करके आई हैं और अपने नये सीरियल के शूट में बिजी हैं. मोनालिसा ने आज यानी 23 मई को कुछ तस्वीरें और एक वीडियो शेयर किया है. इस पोस्ट में मोनालिसा ने अपने आने वाले सीरियल का नाम भी रिवील किया है और ये पोस्ट उसी सीरियल के सेट का है.
‘जादू तेरी नजर’ में काला जादू करेंगी मोनालिसा?
मोनालिसा ने कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं जिसमें वो लाल साड़ी में दिख रही हैं, वहीं बालों में विग लगाया है और उनकी बॉडी में कोयला जैसी कुछ चीज लगी है. इन तस्वीरों में मोनालिसा ने फेस नहीं दिखाया है. पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘अमी जे तोमार’. इसके साथ ही उन्होंने जादू तेरी नजर हैशटैग भी लगाया है. फैंस इन तस्वीरों को खूब पसंद कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा, ‘डायन या महा डायन?’ वहीं दूसरे फैन ने लिखा, ‘आखिरकार क्वीन फिर से डायन बनकर आ रही है, मजा आएगा.’ वहीं एक अन्य फैन ने लिखा, ‘कौन सा फिल्म का शूटिंग हो रहा है मैडम’. इसी तरह से कोई इस आने वाले शो के लिए एक्साइटेड है तो कोई ये जानना चाहता है कि इस सीरियल का नाम क्या है.
स्टारप्लस ने शेयर किया खास वीडियो
स्टारप्लस के इंस्टाग्राम पेज पर मोनालिसा के इस सीरियल की झलक दिखाई गई है. ये सीरियल कुछ दिनों से स्टार प्लस पर टेलीकास्ट हो रहा था लेकिन मोनालिसा की एंट्री अब हो रही है जो काफी खतरनाक होने वाली है. इस वीडियो के कैप्शन में लिखा गया, ‘देखिए जादू तेरी नजर, आज रात 7.40 बजे सिर्फ स्टार प्लस पर और कभी भी जियोहॉटस्टार पर.’ इसका मतलब ये है कि ये एपिसोड दिखाया जा चुका है और इस शो को लोग खूब पसंद भी करते हैं. मोनालिसा ने स्टार प्लस के पहले इस तरह के शो में बतौर डायन काम किया है और उनकी उस एक्टिंग को फैंस ने खूब पसंद किया और उन्हें ऐसे कई शोज बाद में ऑफर भी हुए. वैसे जानकारी के लिए बता दें, मोनालिसा भोजपुरी सिनेमा की पॉपुलर एक्ट्रेस और डांसर हैं जिन्होंने खेसारी लाल, पवन सिंह, रवि किशन और निरहुआ जैसे सुपरस्टार्स के साथ काम किया है.