एक्ट्रेस ऐश्वर्या शर्मा टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलर स्टार हैं. वो शो गुम हैं किसी के प्यार में से घर-घर में पहचानी गई. इस शो में उनके कैरेक्टर का नाम पाखी था. वो ग्रे कैरेक्टर में थी. इस शो से ऐश्वर्या शर्मा फेमस हुईं. हालांकि, ऐश्वर्या शर्मा ने नेम-फेम पाने के लिए कड़ी मेहनत की. इंडस्ट्री में शुरुआती दौर में तो उन्हें काफी धक्के खाने पड़े. उन्होंने बहुत ऑडिशन दिए और रिजेक्शन झेले. ऐश्वर्या शर्मा ने कास्टिंग काउच भी झेला.

कास्टिंग काउच पर बोलीं ऐश्वर्या शर्मा

एक इंटरव्यू में ऐश्वर्या शर्मा ने कहा, 'मुंबई आने के बाद वो कुछ समय तक मौसी के यहां रही. एक्टिंग की दुनिया में करियर बनाना बहुत मुश्किल है. काफी ऑडिशन देने के बाद भी काम नहीं मिल रहा था. शुरू में छोटे-छोटे रोल्स मिले. मैंने भी कास्टिंग काउच झेला है.'  ऐश्वर्या ने बताया, 'प्रोड्यूसर ने मुझे लोखंडवाला बैक रोड पर बुलाया था. मैं वहां पहुंची. जब मैं गाड़ी में बैठी. पहले तो उसे इधर-उधर की बातें की. फिर वो मेरे पास आकर बैठ गया. वो मेरे बालों में हाथ फेरने लगा. मैं उन्हें रोका और पूछा कि ये क्या कर रहे हो. उसने मुझे कहा कि बिना समझौता के इंडस्ट्री में काम नहीं मिलता. मैं ये सुनकर डर गई थी. गाड़ी से उतरकर भागने लगी. रास्ते में रोती रही. मैंने पापा को फोन करके सब बता दिया. पापा ने मुझे समझाया और कहा कि डरो मत. ऐसे लोगों से दूर रहो.' बता दें कि ऐश्वर्या शर्मा ने नील भट्ट के साथ शादी की है. नील और ऐश्वर्या ने स्मार्ट जोड़ी में भी साथ में काम किया था. इसके अलावा दोनों ने साथ में बिग बॉस में भी काम किया था.