आवेश में आकर पिता बना हत्यारा: लुंगी से बेटे का गला घोंटकर शव को चारपाई तक घसीटा
सीतापुर थाना पुलिस ने बेटे की हत्या करने वाले आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी पिता ने आवेश में आकर अपने बेटे का लुंगी से गला दबाकर हत्या की थी। घटना में प्रयुक्त लुंगी और मारपीट में इस्तेमाल डंडे को पुलिस ने आरोपी के निशानदेही पर बरामद किया है।जानकारी के मुताबिक, सूर बखरीपारा थाना सीतापुर निवासी शिवनारायण पैकरा 23 अप्रैल 2025 को ग्राम करियासूर में एक शादी समारोह में शामिल होने गया था। रात डेढ़ से दो बजे के बीच कुत्ते के भौंकने की आवाज सुनकर परिवार वालों ने समझा कि शिवनारायण घर लौटकर सो गया होगा। हालांकि, किसी ने उसे घर में सोते हुए नहीं देखा। अगले दिन, 24 अप्रैल को शिवनारायण का दोस्त उसे उठाने आया और उसे हिलाने-डुलाने पर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। जांच में उसकी मृत्यु की पुष्टि हुई।
पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृत्यु का कारण गला घोंटना बताया गया। मृतक के परिजनों के बयान और जांच के आधार पर मृतक के पिता राजेंद्र पैकरा से पूछताछ की गई। पूछताछ में राजेंद्र ने स्वीकार किया कि 23 अप्रैल की रात शिवनारायण शादी समारोह से लौटकर घर आया और अपनी मां, बहन और पिता से झगड़ा करने लगा। बीच-बचाव के दौरान शिवनारायण ने अपने पिता पर डंडे से हमला कर चोट पहुंचाई। इससे क्रोधित होकर राजेंद्र ने लुंगी से शिवनारायण का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। इसके बाद शव को घसीटकर उसके कमरे में खाट पर लिटा दिया।
पुलिस ने आरोपी के निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त लुंगी और मारपीट में इस्तेमाल डंडा बरामद किया। आरोपी राजेंद्र पैकरा (उम्र 60 वर्ष, निवासी बखरीपारा, सूर, थाना सीतापुर) के खिलाफ थाना सीतापुर में अपराध दर्ज किया गया। उसे न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।
लुंड्रा में पिता की हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार
लुंड्रा पुलिस ने पिता की हत्या कर फरार चल रहे आरोपी पुत्र अशोक चौहान को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने वेल्डिंग मशीन तोड़ने की बात से नाराज होकर अपने पिता की हत्या की थी। पुलिस ने पूर्व में घटना में प्रयुक्त डंडा, लोहे का पाइप, टांगी और टूटा हुआ बैट बरामद किया था।
जानकारी के अनुसार, लुंड्रा पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम जामडीह में अशोक चौहान ने अपने पिता हरिहर चौहान की हत्या कर दी है। जांच में मृतक के छोटे पुत्र अशुतोष और परिजनों ने बताया कि 7 फरवरी 2025 को अशोक ने अपने भाई को फोन कर बताया कि पिता ने वेल्डिंग मशीन तोड़ दी, जिससे गुस्से में आकर उसने पिता की मारपीट कर हत्या कर दी।
पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की, जो घटना के बाद से फरार था। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अशोक को उसके निवास से गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपराध स्वीकार किया और बताया कि हत्या में प्रयुक्त डंडा, लोहे का पाइप, टांगी और टूटा बैट घटनास्थल पर छोड़ दिया था, जिसे पुलिस पहले ही बरामद कर चुकी थी। आरोपी के खिलाफ सबूतों के आधार पर उसे गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।