जसप्रीत बुमराह का अनचाहा रिकॉर्ड! पहली बार एक पारी में लुटाए 100+ रन
नई दिल्ली : भारतीय टीम के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह का जादू इंग्लैंड के खिलाफ जारी चौथे टेस्ट में नहीं चल पा रहा है। उन्होंने इंग्लैंड की पहली पारी में अब तक दो विकेट जरूर लिए हैं, लेकिन 100 से ज्यादा रन खर्च कर दिए हैं। बुमराह के करियर में ऐसा पहली बार हुआ है जब उन्होंने एक पारी में 100 से ज्यादा रन खर्च किए हैं। बता दें कि, भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला मैनचेस्टर में खेला जा रहा है। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम पहली पारी में 358 रन पर सिमटी। इसके बाद इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में चौथे दिन 600 से ज्यादा रन बना लिए और उनकी बढ़त भी 250 से ज्यादा की हो गई है।
बुमराह ने स्मिथ और डॉसन को दिखाई पवेलियन की राह
इस मुकाबले में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को सिर्फ दो विकेट मिले। उन्होंने तीसरे दिन जैमी स्मिथ को अपना शिकार बनाया। इसके बाद चौथे दिन पहले सत्र में लियाम डॉसन को पवेलियन की राह दिखाई। वह 33 ओवर गेंदबाजी कर चुके हैं और 112 रन लुटा चुके हैं।
जसप्रीत बुमराह के एक टेस्ट पारी में सबसे खराब आंकड़े
- 2/112* बनाम इंग्लैंड, मैनचेस्टर, 2025
- 4/99 बनाम ऑस्ट्रेलिया, मेलबर्न, 2024
- 1/88 बनाम न्यूजीलैंड, वेलिंगटन, 2020
- 5/85 बनाम इंग्लैंड, नॉटिंघम, 2018
- 3/84 बनाम इंग्लैंड, चेन्नई, 2021
स्टोक्स का शतक
चौथे दिन का खेल 544/7 से शुरू हुआ। बुमराह ने पहले सत्र में इंग्लैंड को आठवां झटका दिया। उन्होंने लियाम डॉसन को बोल्ड किया। वह 65 गेंदों में 26 रन बनाकर आउट हुए। फिलहाल क्रीज पर बेन स्टोक्स और ब्रायडन कार्स मौजूद हैं। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने 165 गेंदों में अपने टेस्ट करियर का 14वां शतक पूरा किया है। वह शानदार फॉर्म में नजर आ रहे हैं।