पाली। राजस्थान के पाली जिले में शुक्रवार देर रात हुए भीषण सड़क हादसे में 2 युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, 6 लोग गंभीर घायल हो गए। जिन्हें जोधपुर रेफर किया गया है। हादसा रोहट थाना क्षेत्र के खारड़ा के निकट हुआ। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।

पुलिस के मुताबिक शुक्रवार देर रात को एक जीप व कार में हुई ​भिड़ंत में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। लग्जरी जीप में सवार चांदन निवासी श्रवण सिंह राजपूत, मालाना जैसलमेर दान सिंह राजपूत, जेठाराम सेन, मूलाराम सेन, मोतीराम सेन, सवाईराम जीप में सवार होकर माउंट आबू से वापस लौट थे, तभी पाली के निकट खारड़ा के पास जीप को ओवरटेक करते हुए पास में चल रही कार को टक्कर मार दी।

6 लोग गंभीर हालत में जोधपुर रेफर

कार में सवार गुजरात निवासी धर्मेन्द्र सिंह व युवराज घायल हो गए। जीप में सवार मोती राम, सवाई राम, मूला राम और श्रवण सिंह व कार में सवार धर्मेन्द्र व युवराज को रोहट हॉस्पिटल लेकर पहुंचे, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जोधपुर रेफर कर दिया।

आज होगा पोस्टमार्टम

हादसे में जेठा राम और दान सिंह की मौत हो गई। पुलिस ने शवों को रोहट के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। परिजनों को सूचना भिजवा दी गई है। आज शव का पोस्टमार्टम होगा और परिजनों को सौंपे जाएंगे।